kilkaribihar
kilkaribihar
kilkaribihar
kilkaribihar
Kilkari
The following committees are currently active - किलकारी की सक्रीय बाल समितियाँ हैं-

Bal Chaupal / Bal Panchayat / Crown of Kilkari Committee

The Bal Panchayat consists of five children, each serving as a Panch. Together, they address and resolve issues that are difficult to solve individually. When a problem arises, the concerned child presents their case, and the Panchs make a collective decision, which is binding for everyone.
This committee is also responsible for maintaining order within Kilkari, ensuring the cleanliness of the building, canteen, and the behavior of the children, such as adherence to dress codes, wearing ID cards, mobile phone usage, and overseeing the work of the watchman. Additionally, they take care of the trees and plants on the premises. Membership in this committee is rotated periodically.
To promote moral values, every month, one child is honored with the title Crown of Kilkari for their exemplary behavior and contribution.

बाल चौपाल / बाल पंचायत / क्राउन ऑफ किलकारी समिति

बाल पंचायत' पाँच बच्चों की एक समिति है, जिसमें पाँचों बच्चे पंच होते हैं। ये पंच किलकारी के बच्चों की ऐसी समस्याओं को सुलझाते हैं, जो आसानी से हल नहीं हो पाती हैं। जब कोई समस्या आती है, तो संबंधित बच्चा अपनी बात रखता है और पंच उस पर निर्णय लेते हैं। पंचों का निर्णय सभी के लिए मान्य होता है। इस समिति का काम 'किलकारी परिसर' के नियमों का पालन करना भी है। वे भवन की सफाई, कैंटीन, बच्चों के व्यवहार (जैसे- ड्रेस, आई-कार्ड, मोबाइल का इस्तेमाल), चौकीदार का काम और पेड़-पौधों की देखभाल करते हैं। समिति के सदस्यों का समय-समय पर बदलाव भी किया जाता है। sकिलकारी के बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिमाह एक बच्चे को 'क्रॉउन ऑफ किलकारी’ का ताज पहनाया जाता है।

Library Operations Committee

Library Operation Committee -The Library Operations Committee takes care of the library’s collection, selects new books, and ensures the library is well-managed. They also handle the purchase of new books. Like other committees, this group meets regularly each month to ensure the library operates smoothly and efficiently.

पुस्तकालय संचालन समिति

इस समिति का काम पुस्तकालय की किताबों की देखभाल करना, नई किताबों का चयन करना, पुस्तकालय को सही तरीके से चलाने में मदद करना और किताबें खरीदना आदि है।इस समिति की भी अन्य समितियों की तरह हर महीने बैठक होती है।

Gullak Bachcha -Bank Committee

This committee is responsible for the operation and upkeep of the Gullak Bachcha Bank. It is composed of three key members: one manager and two deputy managers. Monthly meetings are held to ensure the smooth functioning and efficiency of the bank.

गुल्लक बच्चा-बैंक समिति

यह समिति गुल्लक बच्चा बैंक के संचालन और रख-रखाव के लिए बनाई गई है | इस समिति के 3 मुख्य सदस्य हैं - एक प्रबंधक और दो उप-प्रबंधक | कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए, गुल्लक बच्चा बैंक की मासिक बैठक की जाती है |