Kilkari's Journey
Kilkari Bihar Bal Bhawan was founded in 2008 in Patna by Shri Anjani Singh, the then Principal Secretary of the Department of Education, with the aim of nurturing the talents of children from disadvantaged backgrounds in Bihar. It was officially registered on May 30, 2008, under the Society Registration Act of 1860.
In July 2008, Mrs. Jyoti Parihar assumed the role of Director, marking the beginning of Kilkari's impactful journey.
किलकारी कब से काम कर रही है?
बिहार में साधनहीन परिवार के बच्चों की प्रतिभा को संवारने के लिए पटना में 2008 में तत्कालीन प्रधान सचिव , शिक्षा विभाग श्री अंजनी सिंह द्वारा एक पहल की गई | इसे सभी किलकारी बिहार बाल भवन के नाम से जानते हैं | 30 मई 2008 को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 21, 1860 के तहत इसे पंजीकृत किया गया | श्रीमती ज्योति परिहार ने जुलाई 2008 से निदेशक का कार्यभार संभाला और यहाँ से शुरू हुई किलकारी की यात्रा |