National Level Achievements of Children
In the Field of Filmmaking
2019: Amit Raj’s film Some Kids and Many Children was screened at the 14th Arica Native Film Festival in Chile, South America.
2020: Kilkari children won the Junior Beaver Award at the National Science Film Festival (Tripura, Online) for their films "Don't Shy with Red Spots" (directed by Hema Kumari) and "Smog – See Anyone?" (directed by Amit Raj).
2020: Santu Kumar's film Mask received the Jury Award at the International Science Film Festival (New Delhi, Online).
बच्चों की राष्ट्रीय उपलब्धियाँ
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में-
● 14वीं एरिका नेटिव फिल्म फेस्टिवल 2019 चिली, दक्षिण अमेरिका में अमित राज की फिल्म “Some Kids And Many of Children” की स्क्रीनिंग।
● वर्ष 2020 में राष्ट्रीय साइंस फिल्म फेस्टिवल (त्रिपुरा, ऑनलाइन) में किलकारी दो बच्चों- हेमा कुमारी द्वारा निर्देशित फिल्म “Don’t Shy with Red Spots” एवं अमित राज द्वारा निर्देशित फिल्म “'Smog - See Anyone'” को Junior Beaver Award.
● वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय साइंस फिल्म फेस्टिवल (नई दिल्ली, ऑनलाइन) में संटू कुमार की फिल्म ‘मास्क’ को ‘जूरी अवार्ड’।
● किलकारी के मो. हुसैन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 से नवाज़ा गया |
● राष्ट्रीय कला उत्सव- शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 09 से 12 जनवरी, 2024 तक आयोजित ‘राष्ट्रीय कला उत्सव’ में किलकारी बिहार बाल भवन, पटना, पूर्णियाँ एवं दरभंगा से 11 बच्चों की भागीदारी।